Soya bean dal recipe in hindi
कभी खाई है सोयाबीन की चटपटी दाल...यहां देखें रेसिपी और फटाफट करें तैयार
Soyabean Dal Recipe: संडे के दिन लंच में कुछ हल्का औऱ स्पेशल बनाना है तो आप सोयाबीन की दाल ट्राई कर सकते हैं.यहां जानिए इसे बनाने की रेसिपी
By : ABP Live | Updated at : 30 Apr 2023 09:12 AM (IST)
सोयाबीन दाल
Source : Freepik
Soyabean Dal Recipe: संडे एक ऐसा दिन होता है जब सभी लोग घर पर होते हैं. फैमिली इकट्ठा होती है. हस्बैंड की ऑफिस से तो बच्चों की स्कूल से छुट्टी होती है. इस दिन कुछ ना कुछ लजीज व्यंजन तो जरूर ही बनता है, ऐसे में इस संडे आप लंच में कुछ खास और स्पाइसी बनाना चाहती है तो आप सोयाबीन की एक खास रेसिपी ट्राई कर सकती हैं. आप सोयाबीन की दाल बना सकती हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. इस लजीज दाल को खाकर आपके संडे का मजा दोगुना हो जाएगा और लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. तो चलिए फटाफट जान लेते हैं इसे बनाने की विधि और सामग्री
सोयाबीन दाल बनाने की सामग्री
- सोयाबीन की दाल डेढ़ सौ ग्राम
- प्याज-2 बारीक कटी हुई
- टमाटर एक कटी हुई
- हरी मिर्च का पेस्ट आधा कप
- अदरक का टुकड़ा 1 इंच
- हरी धनिया एक मुट्ठी
- हल्दी पाउडर आधा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर ए
soya bean dal recipe in hindi
soybean dal recipe in hindi
soybean dal recipe
soya bean dal recipe
soya dal recipe